मंगलवार 21 मई 2024 - 12:17
सुप्रीम लीडर के साथ ईरान के राष्ट्रपति और शहीद होने वालों की कुछ तस्वीरें

हौज़ा / ईरान के राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन रईसी और उनके साथ शहीद होने वालों की हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई के साथ कुछ यादगार फोटो।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन रईसी और उनके साथ शहीद होने वालों की हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई के साथ कुछ यादगार फोटो।

राष्ट्रपति और उनके साथ मौजूद लोगों की शहा'दत जैसी मौ'त पर, अपने शोक संदेश में  इस्लामी इंक़ेलाब के नेता।

इस गंभीर हादसे में नुमायां हस्तियां जैसे
तबरीज़ के लोकप्रिय व मोतबर इमामे जुमआ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आले हाशिम
मुजाहिद व कर्मठ विदेश मंत्री जनाब अमीर अब्दुल्लाहियान साहब

पूर्वी आज़रबाइजान के इंक़ेलाबी व दीनदार गवर्नर जनाब मालिक रहमती साहब क्रू मेंबर और साथ मौजूद कुछ दूसरे लोग भी अल्लाह की वादिए-रहमत से जा मिले।

मैं जनाब रईसी साहब की माँ, उनकी विद्वान व अज़ीम पत्नी और राष्ट्रपति के दूसरे परिजनों और राष्ट्रपति के साथ मौजूद दूसरे लोगों के सम्मानीय घर वालों ख़ास तौर पर जनाब आले हाशिम साहब के पिता की सेवा में दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं और अल्लाह से उनके लिए सब्र और मरहूमीन के लिए रहमत की दुआ करता हूं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha